Kia Carnival लॉन्चिंग से पहले आखिरी बार हुई स्पॉट, जानें डिटेल

28/12/2019 - 09:17 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

किआ मोटर्स (Kia Motors) भारत में अपनी नई एसयूवी किआ कार्निवाल (Kia Carnival) को लॉन्च करने जा रही है। भारत में इस कार की टेस्टिंग अब अपने अंतिम स्टेज में है। हाल ही में इंडियन ऑटो ब्लॉग ने इस कार की टेस्टिंग को आखिरी बार देखा है और अब नई अपडेट में लॉन्चिंग के पहले इस कार की प्री-लॉन्चिंग एडवरटाइज भी शुरू हो गई है।

Kia Carnival Spy Shots Front Quarters Ff61

इंडियन ऑटो ब्लॉग ने आपको पहले भी बताया है कि नई कार 2020 ऑटो एक्सपो में लॉन्च होने जा रही है। यह कार भारत में किआ सेल्स के हिट हो जाने के बाद कंपनी का दूसरा प्रोडक्ट होगा और कहा तो यहां जा रहा है कि कुछ डीलरशिप पर किआ कार्निवाल की बुकिंग भी शुरू हो गई है।

इंटरनेशनल लेवल पर किआ कार्निवल 7-, 8- और 11-सीट एडिशन में ग्राहकों के लि उपलब्ध है, जबकि भारत में इसे 6-, 7- और 8-सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में बेचा जा सकता है। भारत में यूं तो किआ कार्निवल का कोई कंपटीटर नहीं है, लेकिन यह यहां टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का शानदार विकल्प बन सकती है।

फीचर

Kia Carnival Spy Shots Front 1 05b1

टीज़र में कार के दूसरे पंक्ति में दो कप्तान सीटों के साथ दर्शाया गया है। कार्निवल अपने ग्राहकों को अपने फीचर, टेक्नोलॉजी के साथ लुभाने का कार्य करेगी। Kia Carnival टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से बड़ी और शानदार प्रोडक्ट की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए एक बेहतर प्रोडक्ट हो सकता है।

यह भी पढ़ेः  Kia Carnival भारत में जनवरी 2020 में होगी लॉन्च, जानें डिटेल?

इंटरनेशनल लेवल पर इलेक्ट्रिक रूप से संचालित यह एमपीवी रियर-स्लाइडिंग विंडो से लैस है और आर्मरेस्ट, यूवीओ कनेक्टिविटी सूट (किआ सेल्टोस में भी है) और 10.1 इंच स्क्रीन, दो सनरूफ के साथ रियर-सीट एंटरटेनमेंट पैकेज, बड़े साइज का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और मेमोरी फंक्शन के साथ पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट के साथ उपलब्ध होगी।

पावर प्रोडक्शन

Kia Carnival A952

Kia Carnival 2.2-लीटर के टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर डीजल इंजन से लैस होगी, जो 202ps पर 441nm का टॉर्क जेनरेट करेगी। इस इंजन को 6-स्पीड MT या इंटरनेशनल लेवल पर 8-स्पीड MT के साथ इंटरनेशनल लेवल पर पेश किया जा सकता है, जबकि इंडियन स्पेक मॉडल को स्टैंडर्ड के रूप में बाद में पेश की जाएगी।

यह भी पढ़ेः  2020 ऑटो एक्सपो में Kia Carnival MPV होगी लॉन्च, Toyota Innova Crysta से होगा मुकाबला

किआ कार्निवल भारत में लक्जरी व्हीकल की तलाश कर रहे लोगों के लिए होगी और यह एक बहुत ही प्रीमियम प्रोडक्ट होगा। डाइमेंशन में किआ कार्निवल की लंबाई 5,115 मिमी, चौड़ाई 1,985 मिमी और ऊँचाई 1,740 मिमी है, जबकि व्हीलबेस 3,060 मिमी होगा। भारत में इसकी प्राइस INR 25-30 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।

Kia Carnival की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी