IAB ने तैयार की नेक्स्ट-जेनेरेशन 2020 Mahindra Scorpio की तस्वीर

24/07/2019 - 14:54 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

नेक्स्ट-जेनेरेशन 2020 Mahindra Scorpio जल्द ही लॉन्च होने वाली है। बीते दिनों इस एसयूवी की कई स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं। IAB के मास्टर डिजाइनर शोएब कलानिया ने इस एसयूवी के फ्रंट थ्री क्वार्टर की रेंडर इमेज तैयार किया है।

सबसे पहले इस एसयूवी को साल 2002 में लॉन्च किया गया था। लेकिन, बीते सालों में इस एसयूवी में कई बदलाव किए गए हैं। नेक्स्ट-जेनेरेशन 2020 Mahindra Scorpio में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इस बार इस एसयूवी के लुक को पूरी तरह से बदल दिया जाएगा।

2020 Mahindra Scorpio Iab Render

डिजाइन और डायमेंशन

मौजूदा मॉडल की तुलना में नया मॉडल ज्यादा चौड़ा और लंबा होगा। इसके फ्रंट में 7-स्लॉट रेडिएटर ग्रिल के साथ कॉन्टेम्पररी हेडलाइट लगाया गया है। लोअर ग्रिल को भी नया लुक दिया गया है। हालांकि, प्रोडक्शन मॉडल की साफ तस्वीरें सामने आने के बाद इससे जुड़ी और बातों का खुलासा होगा।

2020 Mahindra Scorpio में स्टेप्ड रूफलाइन, रियर डोर पर स्कॉर्पियो की ब्रांडिंग दी जाएगी। रियर में भी कई बदलाव किए गए हैं। टेल गेट के डिजाइन को पूरी तरह से बदल दिया गया है। इसके अलावा इंटीरियर में भी कई बड़े बदलाव कर दिए गए हैं।

2020 Mahindra Scorpio को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर नेक्स्ट-जेनेरेशन महिंद्रा थार को भी तैयार किया जाएगा। स्कॉर्पियो के नए मॉडल को भी महिंद्रा नॉर्थ अमेरिकन सेंटर ने डेवलप किया है।

2020 Mahindra Scorpio Render Iab

नया इंटीरियर

2020 Mahindra Scorpio में नया डैशबोर्ड लगाया गया है जो मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा लंबा और चौड़ा नज़र आ रहा है। सेंट्रल एयर वेंट्स को रिप्लेस कर के हॉरिजॉन्टल एयर वेंट्स कर दिया गया है। साथ ही इसमें नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। साथ ही इसमें नया स्टीयरिंग व्हील, गियर नॉब, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी लगाया गया है।

ये अभी तक आधिकारिक तौर पर कंफर्म नहीं हो पाया है कि 2020 Mahindra Scorpio मौजूदा मॉडल के अपग्रेडेड लैडर-फ्रेम चैसि पर तैयार की जाएगी या इसे एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। लेकिन, खबरों के मुताबिक कंपनी इसे Marazzo के प्लेटफॉर्म पर तैयार कर सकती है। इस प्लेटफॉर्म को महिंद्रा नॉर्थ अमेरिकन टेक्निकल सेंटर (MNATC) ने तैयार किया है। महिंद्रा स्कॉर्पियो के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल का डिजाइन मौजूदा मॉडल से काफी अलग होगा।

इंजन स्पेसिफिकेशन

इस एसयूवी में नया BS-VI 2.0-लीटर डीज़ल इंजन लगाया जाएगा जो 2.2-लीटर mHawk डीज़ल इंजन की तुलना में 80 किलोग्राम हल्की है। ये इंजन 160 PS का अधिकतम पावर दे सकता है। इसे 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा। साथ ही इसमें 4-व्हील ड्राइव की भी सुविधा होगी।

Mahindra Scorpio के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल को 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जा सकता है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10-11 लाख रुपये होगी।

Mahindra की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी