Royal Enfield Bullet 350 ABS प्राइस मे बढ़ोत्तरी, ये रही नई लिस्ट

शानदार बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड ने बजट के अंदर आने वाली Royal Enfield Bullet 350 ABS की प्राइस को अपडेट किया है। बाइक की प्राइस में यह पहली बार बढ़ोत्तरी हुई है। बाइक इस साल अगस्त में 1,12,000 रूपए (किक स्टार्ट) और 1,26,000 * (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) में लॉन्च हुई थी, जो कि अब बढ़कर क्रमशः 1,14,755 रूपए और 1,30,365 रूपए हो गई है।

दरअसल रॉयल एनफील्ड ने फेस्टिव सीजन में बाइक की बड़ी मांग को देखते हुए किफायती प्राइस के साथ पेश किया था, लेकिन फेस्टिव सीजन बीत जाने के बाद कंपनी ने प्राइस को अपडेट करना ज़रूरी बताया है। चेन्नई बेस्ड यह टू-व्हीलर कलर ऑप्शन में बाइक की पेशकश करती है।

Royal Enfield Bullet 350 ABS- वेरिएंट

बुलेट 350 का बेस, किक-स्टार्ट एशडिन बुलेट सिल्वर, सैफायर बुलेट ब्लू और बुलेट ओनेक्स ब्लैक पेंट में उपलब्ध है, जबकि इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट को जेट ब्लैक, रीगल रेड और रॉयल ब्लू विकल्पों में खरीदा जा सकता है। रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो के अधिकांश प्रोडक्ट के विपरीत यह बाइक सिंगल-चैनल एबीएस और एक रियर ड्रम ब्रेक के साथ आता है।

इसे भी पढ़ेः कंपेयर: Benelli Imperiale 400, Royal Enfield Classic 350 और Jawa Classic

कंपनी के इस सेटअप का उद्देश्य लागत को कम करना और अंतिम प्राइस को प्रतिस्पर्धी बनाए रखना है। ब्रेकिंग सेटअप में फ्रंट में डिस्क ब्रेक शामिल है। रॉयल एनफील्ड प्रोडक्ट के बाकी हिस्सों की तरह इस बाइक में भी ट्रेडिशनल  टेलिस्कोपिक और रियर में दो तरफा स्प्रिंग्स है।

Royal Enfield Bullet 350 ABS- पावर

हालांकि Royal Enfield की ओर से BS-VI कंप्लेंट रेंज का खुलासा करना बाकी है और साल 2020 के पहले इस तरह की किसी भी बाइक का उपल्ब्ध होना संभव नहीं है। बुलेट 350 BS-IV कंप्लेंट इंजन के साथ है और यह 346cc के एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलंडर मोटर के साथ लैस की गई है, जो पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ी गई है। यह 5,250rpm पर 20.07ps की पीक पावर और 4,000rpm पर 28nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है।

इसे भी पढ़ेः EICMA 2019: तीन नए कलर में Royal Enfield Himalayan होगी उपलब्ध

इंडियन ऑटो ब्लॉग को उम्मीद थी कि कंपनी 2019 EIMCA 2019 शो में यूरो-वी/बीएस-VI बाइक देखने को मिलेगी, लेकिन हमारी आशाओं के विपरीत कंपनी ने अपने मौजूदा पोर्टफोलियो और कस्टम मोटरसाइकिल को दिखाने का ऑप्शन चुना।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter