नई Bajaj Dominar 400 बीएस6 भी लॉन्च, प्राइस 1.91 लाख रूपए

03/04/2020 - 16:30 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भारत में अपनी बाइक अवेंजर क्रूजर 220 (Bajaj Avenger Cruiser 220) के बाद एक और बाइक बजाज डोमिनार 400 (Bajaj Dominar 400) के बीएस6 एडिशन को भी मार्केट में उतार दिया है। इस तरह कंपनी ने दो दिनों के अंदर अपने प्रोर्टफोलियो के कुल मिलाकर 6 बाइक्स को एक साथ लॉन्च किया है।

2019 Bajaj Dominar 400 Review Still Shots 18 6230

बजाज डोमिनार 400 कंपनी की एक प्रमुख मोटरसाइकिल है और बीएस6 एडिशन में इसकी प्राइस 1.91 लाख रूपए तय की गई है। पिछले मॉडल की तुलना में ये प्राइस 1,749 रूपए ज्य़ादा है। कंपनी ने बाइक को ऑरोरा ग्रीन और वाइन ब्लैक के दो कलर ऑप्शन में पेश किया है। हम बजाज डोमिनार 250 के रेड कलर को बहुत अट्रैक्टिव मानते हैं और संभव है कंपनी इस ऑप्शन को भी शामिल कर सकती है।

फीचर्स

Bajaj Dominar 400 Russia 5

डोमिनार 400 के कई फीचर्स को आउटगोइंग मॉडल से लिया गया है, जिसमें फुल-एलईडी लाइटिंग, मस्कुलर 13-लीटर फ्यूल टैंक, डिजिटल प्राइमरी और सेकेंडरी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट, डायमंड-कट फिनिश्ड अलॉय व्हील्स, हाई-क्वालिटी रियरव्यू मिरर्स, स्प्लिट सीट्स, स्प्लिट रियर ग्रैब रेल्स, वाइड हैं। इसके अलावा फ्यूल टैंक और रियर काउल पर सिंगल-पीस हैंडलबार और 3 डी लोगो भी बाइक की प्रमुख खासियत है।

संबंधित खबरः Bajaj Auto ने लॉन्च की Avenger Cruiser 220 बीएस6, प्राइस 1.16 लाख रुपए

संस्पेंशन सेटअप में बाइक के साथ 43 मिमी का एक सेट और रियर में एडजेस्टेबल मोनोशॉक शामिल है। 320 मिमी के बड़े फ्रंट डिस्क ब्रेक और 230 मिमी के रियर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ 110 मिमी फ्रंट और 150 मिमी रियर रेडियल टायर के लिए धन्यवाद कंपनी को धन्यवाद दिया जा सकता है। ब्रेकिंग सिस्टम की परफार्मेंस शानदार है और ड्यूल चैनल एबीएस इसे और भी बेहतर बनाता है।

स्पेसिफिकेशन

Bajaj Dominar 400 Russia

नई बजाज डोमिनार 400 बीएस6 के पावर का सोर्स अपग्रेड 373.3cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन है। यह एक लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड मिल है, जिसमें डीओएचसी सेटअप है और बजाज ऑटो की पेटेंट ट्रिपल स्पार्क टेक्नोलाजी है। बीएस6 वर्जन में ये इंजन 40 पीएस की पावर और 35 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और ट्रांसमिशन 6-स्पीड यूनिट है जो कि स्लिपर क्लच के साथ है।

संबंधित खबरः Bajaj Auto ने लॉन्च की Pulsar 220F, Avenger Street 160 और Pulsar 180F बीएस6

बता दें कि बजाज ऑटो अपने पोर्टफोलियो में शामिल कई बाइक्स को हाल ही में बीएस6 में अपडेट करके मार्केट में उतारा है, जिसमें बजाज डोमिनार 400 (Bajaj Dominar 400), बजाज पल्सर एनएस160 (Bajaj Pulsar NS160), बजाज पल्सर 200एफ (Bajaj Pulsar 220F), बजाज एवेंजर स्ट्रीट (Bajaj Avenger Street 160) और बजाज पल्सर 180एफ (Bajaj Pulsar 180F) शामिल हैं।

Bajaj Dominar 400 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी