2020 Royal Enfield Thunderbird के डिजाइन और इक्वीपमेंट हुए कन्फर्म

25/11/2019 - 16:57 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) खुद को 1 अप्रैल साल 2020 से लागू होने जा रहे बीएस-6 नार्म्स के अनुरूप अपडेट कर रही है। हाल ही में कंपनी की नई बाइक 2020 Royal Enfield Thunderbird बीएस-6 की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें बाइक का नया चेसिस और अपडेट बॉडीवर्क स्टाइल नज़र आ रहा है।

2020 Royal Enfield Thunderbird Bs Vi Side Profile

तस्वीरों से स्पष्ट होता है, नई 2020 Royal Enfield Thunderbird (बीएस-6) को  सिंगल-क्रैडल चेसिस सेटअप की जगह पर नया डबल-क्रैडल चेसिस और क्रोम आउटलाइन मिलने जा रहा है, जबकि सर्कुलर हेडलैम्प को पिछले मॉडल की अपेक्षा छोटा कर दिया गया है।

फीचर और इक्वीपमेंट

इसके अलावा बाइक पर ट्विन पॉड-इंस्ट्रूमेंटेशन सिंगल पॉड यूनिट भी स्पष्ट हो रहा है, जो कि बजाज एवेंजर स्ट्रीट 220 (Bajaj Avenger Street 220) पर देखा जा चुका है। हालांकि नई थंडरबर्ड पर डिजिटल और एनालॉग का मिला-जुला मिश्रण है। Royal Enfield Thunderbird X में लेफ्ट की बजाय राइड साइड में फ्रंट डिस्क की सुविधा है, जबकि रियर डिस्क को लेफ्ट की ओर एक होम मिल रहा है। बाइक ड्य़ूल चैनल एबीएस सेफ्टी नेट से भी लैस है।

इसे भी पढ़ेः Royal Enfield बंद कर देगी 500 cc रेंज की सभी बाइक्स, जानिए कारण

Thunderbird के अन्य अपडेट में एक नया फ्यूल टैंक, साइड पैनल, नई सीट आदि शामिल हैं। हैंडलबार एक नई यूनिट प्रतीत होती है, जो कि पहले थंडरबर्ड 350 और थंडरबर्ड एक्स के वर्तमान एडिशन में पहले से हैं। टेल लैंप भी बिल्कुल नया है।

पावर स्पेसिफिकेशन

2020 Royal Enfield Thunderbird Bs Vi Front And Rea

नई 2020 रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड के पावरट्रेन के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है, जबकि कंपनी 500cc वेरिएंट को बंद करने ज रही है। इस इंजन का स्थान 350cc इंजन लेगा। इस तरह माना जा सकता है कि नई बाइक 350cc के करीब हो सकता है। यह नई बाइक BS-VI कंप्लेंट के फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस होगा। फिलहाल मौजूदा रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 बिक 346cc के एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन से संचालित होती है, जो 20.07ps की पावर पर 28nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इसे भी पढ़ेः Royal Enfield Classic 350 के लिए 16 साइलेंसर ऑप्शन उपलब्ध, देखें प्राइस

बाइक के लॉन्च होने की बात करूं तो इसे साल 2020 में लॉन्च किया जाएगा और प्राइस वर्तमान मॉडल से 15,000 रुपये अधिक हो सकता है। फिलहाल वर्तमान मॉडल की प्राइस INR 1.56 लाख है, जबकि थंडरबर्ड 350X वेरिएंट 1.64 लाख की शो-रूम प्राइस पर रिटेल होता है।

[Source: Gaadiwaadi]

Royal Enfield की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी