Bajaj Auto ने लॉन्च की Pulsar NS160 बीएस6, प्राइस 1.04 रूपए

01/04/2020 - 22:29 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

भारत में आज से एक ओर जहां आज से बीएस6 नार्म्स लागू हो गया है, वहीं दूसरी ओर दोपहिया निर्माता बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने बजाज पल्सर एनएस160 (Bajaj Pulsar NS160) को बीएस6 में अपग्रेड करके लॉन्च कर दिया है। इस नई बाइक की प्राइस 1.04 लाख रूपए तय की गई है। यह प्राइस पिछले मॉडल की अपेक्षा 10,457 रूपए ज्यादा महंगी है।

Bajaj Pulsar Ns160 Front Three Quarter

देखा जाए तो बाइक के डिजाइन में बहुत ज्यादा अपग्रेड नहीं किया गया है और लगभग बीएस4 मॉडल के समान है। बाइक में आउटगोइंग मॉडल के सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट्स, स्प्लिट रियर ग्रैब रेल, इंजन काउल, अलॉय व्हील्स, आक्रामक हैलोजन हेडलाइट, क्लिप-ऑन हैंडलबार और बैकलिट स्विचगियर का इस्तेमाल किया गया है।

सायकल पार्ट

Bajaj Pulsar Ns160 Blue Side

बाइक के कलर ऑप्शन भी पिछले मॉडल की तरह ही फॉसिल ग्रे, वाइल्ड रेड और सैफायर ब्लू में है।  इसी तरह बजाज ऑटो ने भी साइकिल पार्ट भी लगभग रखे हैं। 260 मिमी फ्रंट डिस्क और 230 मिमी रियर डिस्क ब्रेकिंग की जिम्मेदारी संभालते हैं, जबकि सिंगल चैनल एबीएस से लैस है।

संबंधित खबरः Bajaj Pulsar 180 और Bajaj Pulsar 220 बीएस6 स्पेसिफिकेशन लीक

फ्रंट सस्पेंशन टेलिस्कोपिक फॉर्क्स का एक सेट है, जबकि रियर में शॉक अवशोषण नाइट्रॉक्स मोनोशॉक द्वारा कंट्रोल किया जाता है। कंपनी ने बीएस6 नार्म्स का पालन करने के लिए इसमें फ्यूल-इंजेक्शन के साथ साथ थ्रॉटल फीडबैक को क्रिस्प बनाया है और बाइक के परफार्मेंस और फ्यूल इकोनमी में भी सुधार किया है।

पावर स्पेसिफिकेशन और प्राइस

Bajaj Pulsar Ns160 Rear Three Quarter

पावर स्पेसिफिकेशन में बाइक 160.3 सीसी सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, ट्विन स्पार्क इंजन से संचालित होती है, जो इंजन 7,000rpm पर 14.2ps की मैक्सिमम पावर और 9,000rpm पर 14.6nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसके विपरीत बीएस4 मॉडल 8,500 rpm पर 15.5 PS और 6,500 rpm और 14.6nm का पीक टॉर्क 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ डेवलप करता है।

संबंधित खबरः बजाज ने लॉन्च की नई Bajaj Dominar 250, प्राइस 1.60 लाख रूपए

नई बजाज पल्सर NS160 की शो-रूम प्राइस 1,04,652 रूपए से शुरू है, जो कि पिछले मॉडल से 10,457 रूपए ज्यादा है। बीएस4 म़ॉडल की प्राइस 94,195 रूपए है। इस बाइक का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4 वी है, जिसकी शुरुआती प्राइस 1,00,950 रुपए है।

Bajaj Auto की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी