Honda HR-V की टेस्टिंग जारी, सामने आईं नई तस्वीरें

17/07/2019 - 11:31 | ,  ,  ,   | Suvasit

Honda HR-V को लंबे वक्त से भारत में टेस्ट किया जा रहा है। बीते दिनों इसकी कई स्पाई तस्वीरें इंटरनेट पर देखी गई हैं। ऑटो टुडे ने Honda HR-V की एक ताज़ा स्पाई तस्वीर जारी की है।

पहले खबर आई थी कि Honda HR-V को भारतीय बाज़ार में लॉन्च नहीं किया जाएगा क्योंकि इसकी कीमत ज्यादा है। लेकिन, भारत सरकार द्वारा इंपोर्ट टैक्सेशन में छूट मिलने के बाद कंपनी ने इस कार को भारतीय बाज़ार में उतारने का फैसला किया है।Honda Hr V Spy 2

Honda HR-V में कई प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे। इस कार में फुल-एलईडी हेडलाइट, 17-इंच एलॉय व्हील, एलईडी टेल-लाइट, 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले), सैटेलाइट नेविगेशन, 8-वे पावर ड्राइवर सीट, फुल लेदर अपहोल्स्ट्री, पैनारोमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। सेफ्टी के लिए कार को 6-एयरबैग, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टैबिलिटी असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे।Honda Hr V Spy 3

इंजन स्पेसिफिकेशन

इस कार उसी इंजन को लगाया जा सकता है जिसका इस्तेमाल कंपनी Honda Civic में भी करती है। इसमें 1.8-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 141 PS का अधिकतम पावर देगा। इस इंजन को सीवीटी से लैस किया जाएगा। इसके अलावा ये कार 1.6-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन ऑप्शन में भी आएगी। ये इंजन 120 PS का पावर देगा और इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा।Honda Hr V Spy

Honda HR-V के CKD किट्स को भारत में असेंबल किया जाएगा। इसकी कीमत 15-17 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। भारतीय बाज़ार में इसका सीधा मुकाबला Jeep Compass, Tata Harrier और MG Hector से होगा। इसे इसी साल त्योहारों के सीज़न में लॉन्च किया जा सकता है।

हाल ही में होंडा ने Honda WR-V के नए 'V' वेरिएंट को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये रखी गई है। इसके अलावा कंपनी ने मौजूदा VX और S वेरिएंट को भी नए फीचर्स से अपग्रेड किया है।

[फोटो सोर्स - AutoToday]

Honda की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी