Hyundai India ने शुरू की नई Creta के लिए बुकिंग, 17 मार्च को होगी लॉन्च

02/03/2020 - 15:13 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने अपनी नए जेनरेशन की 2020 Hyundai Creta के लिए बुकिंग शुरू कर दी है और मार्च में यह लॉन्च भी होने वाली है। अब कंपनी ने इस एसयूवी के लिए बुकिंग को स्वीकार करना भी शुरू कर दिया है। ऐसे में इच्छुक ग्राहक कंपनी की डीलरशिप पर जाकर शुरू करा सकते हैं। इस कार को 17 मार्च को 5 ट्रिम में लॉन्च किया जाएगा।

2020 Hyundai Creta Front Three Quarters Right Side

हाल ही में हुई ने नए जेनरेशन की क्रेटा को ऑटो एक्सपो 2020 में किया है और अब बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। नई क्रेटा का डिजाइन काफी हद तक  आईएक्स25 से मिलता है और एक्सटीरियर, फीचर्स में भी दोनों एसयूवी में काफी देखी जा सकती हैं।

माइलेज से भी हटा पर्दा

2020 Hyundai Creta Right Side Auto Expo 2020 2ae9

अपने सेगमेंट में क्रेटा सबसे बेहतरीन डिजाइन और लुक वाली एसयूवी है। हाल ही में इस एसयूवी के माइलेज से भी पर्दा हटा है। हुंडई क्रेटा का प्रीमियम वेरिएंट एक लीटर में 21.4 किमी का माइलेज देगी। हालांकि फ्यूल इकोनमी इंजन और ट्रांसमिशन के आधार पर अलग-अलग होगा।

संबंधित खबरः 2020 Hyundai Creta की फ्यूल इकोनमी से हटा पर्दा, रेंज 21.4 किमी/लीटर

2020 हुंडई क्रेटा के इंजन और ट्रांसमिशन का इस्तेमाल पहले से किआ सेल्टोस में किया जा रहा है। दोनों एसयूवी एक ही प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं। किआ मॉडल के विपरीत, हुंडई मॉडल को 2021 में 7-सीट एडिशन मिल सकता है, जबकि किआ 2021 में इसी प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके कॉम्पैक्ट एमपीवी लॉन्च करेगी।

पावर आउटपुट

2020 Hyundai Creta Rear Auto Expo 2020 1575

हुंडई ने इस कार को 3 इंजन विकल्पों में उपलब्ध कराया है, जिसमें 2 पेट्रोल इंजन और 1 डीजल इंजन शामिल है। यह तीनों ही इंजन बीएस6 के हिसाब से है। जहां पहला इंजन 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो कि 6-स्पीड मैन्युअल और आईवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन 113 बीएचपी का पॉवर और 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

संबंधित खबरः न्यू-जेनरेशन Hyundai Creta 17 मार्च को भारत में होगी लॉन्च, जानें डिटेल्स

इसी तरह दूसरा इंजन 1.5-लीटर का ही डीजल इंजन है, जिसे 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उतारा जाएगा। यह इंजन 113 बीएचपी का पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है, जबकि तीसरा इंजन 1.4-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स (स्टैंडर्ड) 138 बीएचपी का पॉवर और 240 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

इन कारों से होगा मुकाबला

2020 Hyundai Creta Left Side Auto Expo 2020 3966

हुंडई भारत में 17 मार्च को 2020 क्रेटा लॉन्च करेगी। अगले दिन, फॉक्सवैगन अपने प्रीमियम बी-एसयूवी Volkswagen T-Roc को वर्ल्ड लेवल पर लॉन्च करेगी। हालाँकि, यह एसयूवी CBU के माध्यम से एक्सपोर्ट होगी और इसकी लागत 20 लाख (एक्स-शोरूम) से अधिक हो सकती है। भारतीय बाजार में लॉन्च के बाद इस कार का मुकाबला किया सेल्टॉस, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी कारों से होगा।

Hyundai India की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी