Mahindra Thar सिग्नेचर एडिशन का ब्रोशर लीक, जानें क्या है खास

17/06/2019 - 12:11 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

Mahindra Thar के जल्द लॉन्च होने वाले 'सिग्नेचर एडिशन' का ब्रोशर लीक हो गया है। ऑटोटेक नाम के एक फेसबुक पेज ने इस ब्रोशर को अपलोड किया है। Mahindra Thar सिग्नेचर एडिशन दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा जिसे नापोली ब्लैक और एक्वामैरीन नाम दिया गया है। इसके Mahindra Thar 700 भी बुलाया जाएगा क्योंकि इस खास एडिशन के सिर्फ 700 यूनिट्स की ही बिक्री की जाएगी।

Mahindra Thar Signature Editon Brochure Spy

एक्सटीरियर

Mahindra Thar सिग्नेचर एडिशन में नापोली ब्लैक फ्रंट ग्रिल, फ्रंट बंपर असेंबली पर डी-सैट सिल्वर सेंटर मेटल, बोनट और साइड्स पर डेक्ल्स, नया 5-स्पोक एलॉ व्हील, सिग्नेचर एडिशन का बैज और राइट फेंडर पर आनंद महिंद्रा का सिग्नेचर लगा होगा।

पढ़ें : महिंद्रा थार सिग्नेचर एडिशन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लीक

इंटीरियर

Mahindra Thar सिग्नेचर एडिशन में नया कोलॉन लेदर ब्लैक सीट लगाया जाएगा। सेफ्टी फ्रंट पर बात करें तो इस एसयूवी को एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर इत्यादि से भी लैस किया जाएगा। गौरतलब है कि 1 जुलाई 2019 भारत सरकार ने गाड़ियों के सेफ्टी नियमों को बदल दिया है। कंपनी की कोशिश है कि इस महीने के अंत तक इस स्पेशल एडिशन के 700 यूनिट्स की बिक्री कर दी जाए।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Mahindra Thar का ये लिमिटेड एडिशन मॉडल सिर्फ 2.5-लीटर CRDe डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगा। ये इंजन 107.41 PS का अधिकतम पावर और 247Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।

Mahindra Thar सिग्नेचर एडिशन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 10-11 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है। इस एसयूवी के रेग्युलर CRDe वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपये है।

Mahindra Thar Signature Editon Brochure Spy 1

अगले साल यानी 2020 में कंपनी महिंद्रा थार के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। इस नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इस मॉडल में कॉस्मेटिक के साथ साथ मेकैनिकल बदलाव भी किए जाएंगे। 2020 महिंद्रा थार का मुकाबला Force Gurkha के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल से होगा। इन दोनों गाड़ियों को 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जाएगा।

[फोटो सोर्स: facebook.com]

Mahindra Thar की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी