नई Toyota Fortuner TRD Sportivo 12 सितंबर को होगी लॉन्च, जानें डिटेल

11/09/2019 - 13:07 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

टोयोटा  इंडिया अपनी लोकप्रिय एसयूवी Toyota Fortuner के नए एडिशन Toyota Fortuner TRD Sportivo को 12 सितम्बर को लॉन्च करने जा रही है। इसके पहले ही जुलाई में नई TRD Sportivo कई डीलरशिप पर देखी जा चुकी है। हाल ही में सामने आए ब्राउशर में इस नए मॉडल के कई फीचर का खुलासा हुआ है।

2019 Toyota Fortuner Trd Sportivo Brochure Leak 1

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो के दोनों छोर पर ब्राइट-रेड 'टीआरडी' बैजिंग मिल रही है, जो 18 इंच के टीआरडी स्पोर्टिवो अलॉय व्हील्स, ब्लैक-आउट पिलर्स, स्किड प्लेट और ड्यूल-टोन कलर स्कीम से लैस होगी। इसके पहले कंपनी टीआरडी स्पोर्टिवो के एक वैरिएंट को 2017 में ही लॉन्च कर चुकी है, लेकिन नई कार पुरानी कार बहुत अलग होगी।

Toyota Fortuner TRD Sportivo- फीचर

2019 Toyota Fortuner Trd Sportivo Brochure Leak 3

केबिन काफी हद त इंडोनेशियाई-स्पेक TRD स्पोर्टिवो वैरिएंट जैसा प्रतीत होता है। इस नए मॉडल को जुलाई GIIAS 2019 में शोकेस किया गया था। इसमें ड्यूल-टोन ब्लैक और मरून कलर की थीम होगी, जो डैशबोर्ड, डोर पैनल और सीटों पर प्रमुख होगी। इसका एक्सटीरियर पूरी तरह से स्पोर्टी होगा।

यह भी पढ़ेः Toyota की नई अपडेटेड Yaris, कई शानदार अपडेट के साथ हुई लॉन्च

इंडियन स्पेक टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो के प्रमुख फीचर में 8-वे एडजस्टेबल सीट्स, नेविगेशन के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जेबीएल द्वारा 11-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, टीआरडी ब्रांडिंग के साथ रेड इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, गियर नॉब, कार्बन स्टीयरिंग व्हील और रियर-व्यू कैमरा होगा।

Toyota Fortuner TRD Sportivo– पावर

2019 Toyota Fortuner Trd Sportivo Brochure Leak 2

पावर डिपार्टमेंट में हुड के तहत, 2.8-लीटर डीजल इंजन होगा जो 174 पीएस और 450 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन केवल 6-स्पीड ऑटोमेटिके के साथ उपलब्ध होगा। कंपनी इस बार मैनुअल ट्रांसमिशन को मिस कर रही है। हालांकि ऑप्शनल 4 × 4 ड्राइव सिस्टम के रूप में रिकाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेः बीएस-6 नार्म्सः Toyota डीजल कारों की प्राइस में होगी 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी?

नई Toyota Fortuner TRD Sportivo को ड्यूल टोन ब्लैक रूफ के साथ पर्ल व्हाइट कलर के ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा, जिसकी शो-रूम प्राइस 33 लाख रूपए हो सकती है। बता दें कि टोयोटा फॉर्च्यूनर कंपनी की ओर से सबसे ज्य़ादा बिकने वाली एसयूवी है, जिसका रेसियो 1,500 यूनिट प्रति माह है।

[Source- Rushlane]

Toyota Fortuner की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी