Royal Enfield की सेल्स में 24% की गिरावट, लेकिन इस सेगमेंट ने दर्ज की 124% की बढ़त

लोकप्रिय बाइक निर्माता Royal Enfield को अगस्त, 2019 की सेल्स रिपॉर्ट में बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की सेल्स में 24 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी अगस्त महीने में केवल 52,904 यूनिट्स की सेल कर पाई है, जो कंपनी के सेल में दर्ज किए गए कम आकड़े को दर्शा रही है।

रॉयल एनफील्ड ने कहा है कि पिछले साल इस अवधि में कंपनी ने रॉयल बाइक की 69,377 यूनिट्स की सेल किया है। इस तरह अप्रैल से लेकर अगस्त तक की अवधि में देखा जाए तो कंपनी ने कुल 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है, जिसमें केवल 290,798 यूनिट्स ही बिक पाई है।

इस बाइक ने दिखाया दम

रॉयल एनफील्ड की सेल्स में भले गिरावट देखी जा रही है, लेकिन इसके विपरीत 350 सीसी से अधिक इंजन की क्षमता वाली मोटरसाइकिल की बिक्री में 124 फीसद की मजबूत वृद्धि देखी गई है। कंपनी ने पिछले महीने 8,210 यूनिट्स बिक्री हुई, जबकि पिछले साल यह संख्या केवल 3,665 यूनिट्स ही थी।

यह भी पढेंः Royal Enfield 650 से मुकाबले के लिए Sub-500 cc Norton हो रही है डेवलप

350 सीसी तक की इंजन क्षमता वाले मॉडल की सेल्स की बात करें तो पिछले साल अगस्त 2018 में यह संख्या 65,712 यूनिट्स थी, जबकि इस साल 32 फीसद घटकर 44,694 यूनिट्स रह गई है।

यह भी पढेंः 2020 Royal Enfield Classic इंस्ट्रूमेंट कंसोल का खुलासा, इस खास फीचर से होगी अपडेट

कंपनी ने पिछले महीने 4,152 यूनिट्स का निर्यात दर्ज किया था, जो कि पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में निर्यात की गई 1,363 यूनिट्स से 205 फीसद की वृद्धि में था।

क्लासिक की रिपोर्ट

इस लोकप्रिय बाइक निर्माता की रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जुलाई माह में टॉप 10 बाइक्स में 9वें स्थान पर थी, जहां Royal Enfield Classic 350 की 29,439 यूनिट्स बिकी। फीचर्स डिपार्टमेंट में यह बाइक काफी शानदार फीचर्स से लैस है।

यह भी पढेंः मोडिफाईः EIMOR Customs ने Royal Enfield Electra को दिया अट्रैक्टिव विंटेज लुक, देखें तस्वीरें

Royal Enfield Classic 350 कंपनी का एक बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट माना जाता रहा है। क्लासिक 350 में 346 सीसी के इंजन के साथ 5250 आरपीएम पर 19.8 बीएचपी की पावर और 4000 आरपीएम पर 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह बाइक काफी दमदार है।

यह भी पढेंः नई Royal Enfield Thunderbird की टेस्टिंग जारी, जानें कब होगी लॉन्च

जबकि क्लासिक 500 में 499 सीसी का इंजन दिया गया है और यह 5250 आरपीएम पर 27.2 बीएचपी की पावर और 4000 आरपीएम पर 41.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

Royal Enfield Classic 350- यहां देखें इस सानदार बाइक की कुछ और तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter