Royal Enfield Continental GT 650 BS-VI टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जल्द होगी लॉन्च

12/08/2019 - 14:59 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

Royal Enfield अपने पूरे मॉडल रेंज को BS-VI में अपडेट कर रही है। कंपनी अप्रैल साल 2020 तक इस कार्य को पूरा कर लेना चाहती है। इसी कड़ी में कंपनी अपनी लोकप्रिय बाइक Royal Enfield Continental GT 650 को BS-VI में अपडेट करने पर कार्य कर रही है. हाल ही में इस बाइक की स्पाई तस्वीरें टेस्टिंग के दौरान ली गईं।

Xroyal Enfield Continental Gt 650 Bs6 Spied 1 1565

सामने आई इन तस्वीरों से पता चलता है कि Royal Enfield Continental GT 650 के BS-VI एडिशन में बहुत कम कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। बाइक के एक्जहॉस्ट पाइप और सीट कवर में भी बदलाव देखे जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Royal Enfield 650 ट्विन्स शोरूम के एक्सक्लूसिव ज़ोन में होगी डिस्प्ले

चेन्नई बेस्ड इस बाइक निर्माता कंपनी ने पिछले साल 650- ट्विन्स को लॉन्च किया था। इसके बाद ये दोनों बाइक्स अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई। BS-VI अपडेट के बाद Continental GT 650 और Interceptor 650 की कीमतों में कुछ बढ़ोत्तरी हो सकती है।

Xroyal Enfield Continental Gt 650 Bs6 Spied 2 1565

अन्य वेरिएंट को भी किया जा रहा है अपडेट

650-ट्विन्स के अलावा  Royal Enfield अपनी अन्य बाइक्स के 350 सीसी और 500 सीसी के मॉडल को भी BS-VI में अपडेट कर रही है। हालांकि नए प्रोडक्ट के इंजन के अलावा कॉस्मेटिक अपडेट्स भी किए जाएंगे। रॉयल एनफील्ड ने पहले ही नए मॉडलों को टेस्ट करना शुरू कर दिया है। इनकी टेस्टिंग की तस्वीरों को पहले भी कई मौकों पर देखा जा चुका है।

इसे भी पढ़ेः Royal Enfield Bullet 350X भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.12 लाख रुपये से शुरू

इसके अलावा Royal Enfield  ने हाल ही में बुलेट के सबसे सस्ते वेरिएंट Bullet 350X को लॉन्च किया है। इस मॉडल की शो-रूम प्राइस 1.12 लाख रुपये है। इसे नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जो युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने में सक्षम है।

इंजन और पावर

Xroyal Enfield Continental Gt 650 Bs6 Spied 3 1565

Royal Enfield Continental GT 650 में 649 सीसी, पैरालल- ट्विन, ऑयल-कूल्ड इंजन लगाया गया है। ये इंजन 47 बीएचपी का पावर और 52Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

स्पाई तस्वीरों में नज़र आई Continental GT के BS-VI एडिशन में भी यही पावर आउटपुट पेश किए जाने की उम्मीद है, जबकि Interceptor 650  में भी यही इंजन पेश किया जा सकता है।

Royal Enfield Continental Gt 650 F5ed

बता दें कि रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय बाइक ब्रांडों में से एक है। रॉयल एनफील्ड का 650-Twins एडिशन हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट 750 और स्ट्रीट रॉड को टक्कर देने की सभी खूबियों से लैस है। यही कारण है कि कंपनी अब इसे BS-VI में अपडेट करके अपनी चुनौती को और भी मज़बूत करना चाहती है। अपडेट की गई बाइक्स को भारत में साल 2019 के अंत में या फिर साल 2020 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।

[स्पाई फोटो : RushLane]

Royal Enfield की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी