Smile वर्जन के साथ Suzuki WagonR को मिलेगा अट्रैक्टिव लुक

04/05/2020 - 17:30 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

वर्तमान जेनरेशन की सुजुकी वैगनआर (Suzuki WagonR) दो अलग-अलग फ्रंट फेसिया के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा एक और नया वर्जन है, जिसे सुजुकी वैगनआर स्टिंग्रे (Suzuki WagonR Stingray) के नाम से जाना जाता है और यह कार भी शानदार फ्रंट फेसिया के साथ है। अब एक नई खबर में दावा किया गया है कि सुजुकी वैगन आर स्माइल (Suzuki WagonR Smile) चौथे अनोखे फ्रंट एंड के साथ पाइपलाइन में है।

Suzuki Wagonr Smile Exterior Rendering 1b31

इमेज के मुताबिक सुज़ुकी वैगनआर स्माइल में फ्रंट पर ब्लैक पैनल है और इसमें ट्रेडिशनल विंडो का अभाव है। कार में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, ऑरेंज कलर का मोड़ इंडीकेटर और सुजुकी लोगो के साथ गोल हेडलैम्प है। ब्लैक पैनल के नीचे, तीन छोटे स्लॉट हैं, जो हमें JDM सुजुकी ऑल्टो की याद दिलाते हैं।

अन्य इक्वीपमेंट

2017 Suzuki Wagonr Dashboard At 2017 Tokyo Motor S

जापानी सुजुकी वैगनआर के फ्रंट के निचले हिस्से में बम्पर और चौड़ा एयर इनलेट शामिल है जो स्माइली फेस को पूरा करता है। प्रोफाइल पर डिजाइन समान है, और रियर में के साथ इंटीरियर भी ठीक वैसा ही होना चाहिए। कहने का अर्थ है कि सुजुकी वैगनआर स्माइल का इंटीरियर रेग्यूलर वैगनआर और स्टिंग्रे की तरह होना चाहिए।

संबंधित खबरः Maruti WagonR ने भारत में पूरे किए 20 साल, जानिए कैसा रहा सफर?

कार के डिजाइन को देखकर प्रतीत होता है इसे महिलाओं को ध्यान में रखकर डेवलप किया जा रहा है और गुलाबी या अन्य कलर जो महिलाओं को पसंद है उसके साथ पेश की जाएगी। भारत में छोटी कार सेगमेंट में वैगनआर वैसे भी काफी पॉप्यूलर है।

पावर स्पेसिफिकेशन

2017 Suzuki Wagon R Stingray Hybrid T Front Three

सुजुकी WagonR स्माइल को नए R06D 0.66-लीटर इंजन के साथ पेश कर सकती है। इसी इंजन के साथ पिछले साल दिसंबर में वैगनआर और वैगनआर स्टिंग्रे को पेश किया था। ये नेचुरल एस्पिरेटेड तीन-सिलेंडर पेट्रोल मिल 6,500rpm पर 49ps और 5,000rpm पर 58nm का टार्क जेनरेट करता है।

संबंधित खबरः Maruti WagonR का एस-सीएनजी बीएस6 वेरिएंट लॉन्च, प्राइस और फीचर जानें

कंपनी कार को लाइट-हाइब्रिड सिस्टम से भी लैस कर सकती है, जिसमें नए W04C इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है और यह 2.6ps और 40nm का टार्क जेनरेट करता है। ये मॉडल को 3 Ah लीथियम-आयन बैटरी से पावर प्राप्त करता है।

Maruti Suzuki WagonR की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी