भारत में  नई Tata Altroz हुई लॉन्च, प्राइस 5.29 लाख रूपए से शुरू

22/01/2020 - 14:50 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भारत में अपनी नई कार टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्राइस 5.29 लाख रूपए से 9.29 लाख रूपए तक है। कंपनी ने करीब एक महीने पहले ही कार से पर्दा हटाया था। अब कार ग्राहकों के लिए XE, XM, XT, XZ और XZ (O) के पांच ट्रिम में उपलब्ध है और बुकिंग पहले से ही शुरू है।

Tata Altroz Launch 1143

आपको बता दें कि Tata Altroz टाटा 45X कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन है। टाटा ने इसकी शुरूआत ऑटो एक्सपो 2018 में किया था। इसके बाद इस प्रोडक्शन वर्जन को 2018 जेनेवा मोटर शो में भी प्रदर्शित किया गया था। भारत में इस कार का मुकाबला प्रमुख रूप से Hyundai i20 और Maruti Baleno से है। नीचे आप Tata Altroz के विभिन्न वेरिएंट की प्राइस (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) को देख सकते हैं..

  • XE petrol- INR 5.29 lakh, diesel INR 6.99 lakh
  • XM petrol-  INR 6.15 lakh, diesel INR 7.75 lakh
  • XT petrol-     INR 6.84 lakh, diesel INR 8.44 lakh
  • XZ petrol- INR 7.44 lakh, diesel INR 9.04 lakh
  • XZ (O)            petrol- INR 7.69 lakh, diesel INR 9.29 lakh

फीचर और डाइमेंशन

Tata Altroz Unveiling Image 2019 Geneva Motor Show

नई Tata Altroz के फीचर्स उन लोगों को ध्यान में रखकर पैक किया गया है, जिसे हाई ट्रिम्स की चुनिंदा फीचर्स चाहते हैं। कार का ओवरआल लंबाई 990 mm, चौड़ाई 1755 mm और उंचाई 1523 mm है। व्हीलबेस 2501 mm जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm है। इसी तरह फ्यूल टैंक की कैपिसिटी 37 लीटर है।

यह भी पढ़ेः नए अवतार की Tata Nexon, Tata Tiago और Tata Tigor से हटा पर्दा, प्री-बुकिंग शुरू

Tata Altroz के कलर ऑप्शन में स्काईलाइन सिल्वर, डाउनटाउन रेड, हाईस्ट्रीट गोल्ड, एवेन्यू व्हाइट और मिडटाउन ग्रे शामिल है। यह एनालॉग रेव काउंटर और 7-इंच के कलर डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 100-वाट हरमन साउंड सिस्टम के साथ लैस है। .

सेफ्टी और पावर ऑप्शन

नई Tata Altroz4 स्पीकर और 2 ट्वीटर के साथ, यूएसबी फास्ट चार्जर, रियर एसी वेंट, क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर के साथ है। हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई है। सेफ्टी में रियर पार्किंग सेंसर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और ISOFIX एंकरेज जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड किट का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ेः अधिकारिक: Tata Altroz जनवरी 22 , 2020 को भारत में होगी लॉन्च

मैकेनिकल में Tata Altroz ​​ पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें 1.2 लीटर बीएस6 पेट्रोल और 1.5 लीटर बीएस6 डीजल है, जो क्रमशः 1199 cc-1497 cc के इंजन के साथ है। पेट्रोल इंजन 6000rpm पर 86 PS (63kW) और 3300 rpm पर 113 Nm जबकि डीजल इंजन 4000rpm पर 90ps और 1250-3000 rpm पर 200 Nm पर टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन में 5 स्पीड मैनुअल के साथ है।

Tata Altroz की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी