बीएस6 Honda Activa 125 और Honda SP 125 की बिक्री 60,000 यूनिट के पार

27/12/2019 - 09:00 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के पहले दो बीएस6 प्रोडक्ट Honda Activa 125 और Honda SP 125 ने बिक्री के मामले में 60,000 यूनिट को पार करने का रिकार्ड बनाया है। इस तरह कहा जा सकता है कि भारत भर में न केवल बीएस6 को लेकर उत्साह है, बल्कि उसका मार्केट तेजी से बढ़ रहा है।

Honda Sp 125 First Ride Review Still Shots Right F

BS-VI Activa 125 और SP 125 दोनों व्हीकल स्मार्ट पावर (eSP) टेक्नोलॉजी, ACG  स्टार्टर मोटर (क्विक स्टार्ट के लिए) और फ्यूल इंजेक्शन (होंडा इको टेक्नोलॉजी) के साथ लैस है। नई अपडेट में कंपनी ने बीएस6 में अपडेट के साथ ही बीएस4 रेंज की एक्टिवा की डिस्पैच को भी बंद कर दिया है।

Honda Activa 125-स्पेक

Honda Activa 125 Bs Vi India Launch Front Right An

हमारे नियमित पाठकों को पता होगा कि BS-VI होंडा एक्टिवा 125 ने इस साल नवंबर में 25,000 यूनिट की बिक्री का आकड़ा पार किया है। इस स्कूटर को 11 सितंबर 2019 को लॉन्च किया गया था, जिसकी प्राइस क्रमशः स्टैंडर्ड (INR 67,490), अलॉय (INR 70,990) और डिलक्स (INR 74,490) है।

यह भी पढ़ेः Honda Motorcycle का इतिहासः कैसे पार किया 400 मिलियन यूनिट का प्रोडक्शन?

Honda Activa 125 स्कूटर 124 cc के सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन से लैस है, जो अब फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ है। अपडेट मोटर 6,500 आरपीएम पर 8.29 पीएस की पीक पावर और 5,000 आरपीएम पर 10.3 एनएम के टार्क का प्रोडक्शन करती है। कंपनी का दावा है कि अपडेट होने के बाद स्कूटर 13 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देती है। स्कूटर ग्राहकों के लिए तीन साल की वारंटी के साथ उपलब्ध है।

Honda SP 125-स्पेक

Bs Vi Honda Sp 125 Launched In India Left Rear 0ff

इसी तरह Honda SP 125 बाइक 14 नवंबर 2019 को लॉन्च किया गया था। यह बाइक मूल रूप से युवा खरीदारों को ध्यान में रखकर अपडेट किया गया है। SP 125 दो वेरिएंट्स - ड्रम और डिस्क ब्रेक में उपलब्ध है। ड्रम ब्रेक वैरिएंट की प्राइस INR 72,900 , जबकि डिस्क ब्रेक मॉडल INR 77,100 है।

यह भी पढ़ेः 21 दिसम्बर को Honda Activa 6G नहीं होगी लॉन्च, लेकिन...

पावर में Honda SP 125 बाइक 125 cc के सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है, जो कि 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ है और यह 10.88 PS की पावर और 10.9 Nm का टार्क जेनरेट करता है। SP 125 भी ग्राहकों के लिए तीन साल की वारंटी के साथ उपलब्ध है।

Honda Activa 125 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी